राज्य
राष्ट्रीय हस्त शिल्प मेला लातेहार वासियों के लिए अच्छा अवसर: पुलिस निरीक्षक

लातेहार। जिला स्टेडियम के पास शुक्रवार की शाम राष्ट्रीय हस्त शिल्प मेला का शुभारंभ किया गया. इसका उदघाटन पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने दीप प्रज्ज्वलित व फीताकर कर किया. मौके पर उन्होने कहा कि लातेहार जिले में इस तरह के मेले का आयोजन सराहनीय है.
Advertisement
इसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा. मेले में दूसरे राज्यों के हस्त शिल्पी के द्वारा बनाये गए उत्पादों का संग्रह लातेहार वासियों को देखने व खरीदने का अवसर मिलेगा. भारत संस्कृति को बचाने को लेकर मेले के माध्यम से सराहनीय प्रयास किया गया है. उन्होने कहा कि आज भी हस्त शिल्प हमारे जीवन का हिस्सा है.
Advertisement
मेला के व्यवस्थापक हितेश कुमार पाठक ने बताया की हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट कंस्यूमर द्वारा आयोजित मेला 26 फरवरी तक चलेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिल्प मेला में 15 राज्यों के हस्त शिल्पकारों द्वारा 50 स्टॉल लगाए गए हैं.
Advertisement
इनमें उत्तर प्रदेश के मेरठ के खादी के कपड़े, पानीपत का पर्दा, किचन वैयर, कोलकाता हैंडलूम के कपड़े, बनारसी साड़ी, भागलपुर सूट, ड्रेस, मैटेरियल, राजस्थानी अचार ,उत्तर प्रदेश भदोई का कारपेट, डॉर्मेट कालीन आदि शामिल हैं. बच्चों के लिए कई प्रकार के खिलोने व महिलाओं के लिए सौन्दर्य प्रसाधान के सामान ले कर घरेलु उपयोग में आने वाले सामानों की खरीदारी एक ही छत के नीचे की जा सकती है. उन्होने बताया कि मेला सुबह 11 बजे से रात्रि नौ बजे तक खुला रहेगा. मौके पर चंदन कुमार, दिलीप सिंह, कालिम अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555