महुआडांड़ (लातेहार)। जिले की पहाड़ी नगरी नेतरहाट में वन भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण कर कोई निर्माण कर रहे लोगों को वन विभाग के द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है. उन्हें अगले 10 से 15 दिनों कें अंदर अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया गया है, इसके बाद उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नेतरहाट में वन भूमि पर ग्रामीणों के द्वारा घर निर्माण कराने एवं दुकान चलाने की शिकायत पर रेंजर तरूण कुमार सिंह व वनपाल कुंवर गंझू अपनी टीम के साथ नेतरहाट बाजार सहित कई जगहों पर घुमकर कर अतिक्रमण को चिन्हित किया. उन्होने उन्हें नोटिस निर्गत करते 10 से 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. कहा कि अतिक्रमण नहीं हटाने पर विभाग द्वारा जब वहां अतिक्रमण हटाया जायेगा तो विभाग सारा खर्च अतिक्रमण व्यक्ति से वसूलने का कार्य करेगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.