LPS
alisha
dipak
लातेहार

नहीं मिल रहा है रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में भूमि का मुआवजा, अंचल कार्यालय पहुंचे ग्रामीण

लातेहार। लातेहार मनन चोटाग ग्राम में रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य युद्ध स्‍तर पर जारी है. इधर, मननचोटाग के ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण तो कराया जा रहा है.

विज्ञापन

लेकिन जिस भू‍मि पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है, उसमें कई रैयतों की भूमि और मकान जा रही है, लेकिन उन्‍हें अधिग्रहण किये जा रहे भूमि का मुआवजा नहीं मिल रहा है. यहां तक कि बिना कुछ बताये ही कई रैयतों की बाउंड्री वॉल तक तोड़ दी गयी है. कई ग्रामीणों ने बताया कि किसी का दो तो किसी एक मकान व जमीन रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में जा रही है, लेकिन मुआवजा नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि इससे पहले भी मुआवजा की मांग की गयी थी, लेकिन हर बार आश्‍वासन मिला. अंचल कार्यालय पहुंचने वालों में राकेश प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, दैनी साव, सुरेन्द्र प्रसाद, राजाराम, कृष्णा साव, गुप्तेश्वर साव व दिलेश्वर साव आदि का नाम शामिल है.

विज्ञापन

क्‍या कहा अंचलाधिकारी ने

इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्‍पो ने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण जीएम लैंड किया जा रहा है. अगर जीएम लैंड की जमीन पर किसी का मकान है तो सिर्फ मकान का ही मुआवजा मिलेगा. जमीन का मुआवजा नहीं मिल पायेगा. उन्‍होने बताया डीपीआर तैयार कर लिया गया है और ऐसे मकानों का मूल्‍याकंन भी करा लिया गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि मुआवजा की प्रक्रिया जारी है और अगले एक महीने मे मुआवजा की राशि उन्‍हें दे दी जायेगी.े

विज्ञापन

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button