बालुमाथ
नाबालिग बच्चों ने चलायी बाइक तो अभिभावकों की खैर नहीं
नाबालिगों की बाईक जब्त की गयी, अभिभावकों से भरवाया बांड

लातेहार। उपायुक्त के निर्देश पर जिले में पिछले एक जनवरी से आगामी 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पूरे जिले में लगातार वाहन जांंच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अपने नाबालिग बच्चों को बाइक नहीं चलाने देने की अपील उनके अभिभावकों से की जा रही है. लेकिन डीटीओ की इस अपील का अभिभावकों पर असर नहीं पड़ रहा है. इस कारण अब सख्ती बरती जा रही है.
Advertisement
सड़क सुरक्षा माह के 15 वें दिन बुधवार को डीटीओ सुरेंद्र कुमार के निर्देश पर जिले के बालूमाथ थाना प्रभारी के द्वारा बालूमाथ प्लस टू उच्च विद्यालय में मोटरसाइकिल से विद्यालय आने वाले नाबालिग छात्रों की मोटरसाइकिल जब्त की गयी. इसके बाद उनके अभिभावकों को विद्यालय में बुला कर उनसे शपथ पत्र ( बांड) भरवाया गया. शपथ पत्र में अभिभावकों ने कहा कि वे अपने नाबालिग बच्चों को बाइक चलाने नहीं देगें. अगर ऐसा पाया जाता है तो उन पर मोटरयान अधिनियम के सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
इसके बाद उन्हें उन्हें चेतावनी देकर वाहन को छोड़ा गया. इस मौके पर उन्हें सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गयी. शुभम संवाद से बात करते हुए डीटीओ श्री कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण ही अधिकांश सड़क दुर्घटनायें होती है.
Advertisement
उन्होने बाइक चालकों को हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगा कर वाहन चलाने की अपील की. कहा कि लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनायें चिंताजनक है. इसे रोकना सबों की जिम्मेवारी है. उन्होने एक जिम्मवार नागरिक बन कर यातायात नियमों का पालन करने की अपील वाहन चालकों से की.