LPS
alisha
dipak
बालुमाथराज्‍य

नए साल में टोरी-बालूमाथ-शिवपुर रेल लाइन में दौड़ेगी पैसेंजर ट्रेन: सांसद

सांसद ने शुभम संवाद से बातचीत की

कमरुल आरफी.

बालूमाथ (लातेहार)। सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि नये साल 2025 में टोरी-बालूमाथ-शिवपुर रेल लाइन पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. रेलवे से जुड़े समूचे लोकसभा क्षेत्र के अधूरे कार्य पूर्ण कराने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने शुभम संवाद से बातचीत कर रहे थे.

Advertisementnaresh lohara

उन्होंने कहा कि टोरी-बालूमाथ-शिवपुर रेल लाइन पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन निश्चित है. कुछ तकनीकी अड़चनों के वजह से इसमें अतिरिक्त समय लग रहा है. बता दें कि चतरा सांसद से गत 19 सितंबर को बालूमाथ में आयोजित स्वागत सह सम्मान समारोह में पैसेंजर ट्रेन के परिचालन से संबंधित कई घोषणायें की थी. उन घोषणाओं में अब तक की प्रगति के बारे में पूछे शुभम संवाद व शुभम संदेश से पूछे जाने पर उन्‍होने उक्त प्रतिक्रिया दी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार क्षेत्र के बेटा को जनता ने सांसद बनाकर दिल्ली भेजा है.  यह मेरा दायित्व बनता है, कि मैं क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए अपने संपूर्ण सामर्थ्य का उपयोग कर सकूं. आगे उन्होंने कहा कि टोरी-बालूमाथ-शिवपुर रेल लाइन में पैसेंजर ट्रेन चलाया जाना नितांत आवश्यक है. जनता की यह चरिपरिचित मांग है और इससे मैं दिल्ली को अवगत करा चुका हूं. इस दिशा में आवश्यक पहल भी हुआ है. तकनीकी कुछ व्यवधान है. इस व्‍यवधान को जल्द सुलझा लिया जाएगा.

Advertisement

सांसद ने कहा कि लोकसभा के शीतकालीन सत्र में ही चतरा जिला मुख्यालय को रेलवे लाइन के माध्यम से टोरी से जोड़ने की मांग उन्‍होने की है. उम्मीद है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के द्वारा इस पर बेहतर पहल किया जाएगा. सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि जनता ने सांसद बनाकर अपना काम कर दिया है. क्षेत्र की सेवा और प्रगति कर मैं जनआकांक्षाओं पर खरा उतर कर जनता के निर्णय को सही साबित करूंगा.

Advertisement

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button