लातेहार। झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह सूबे के पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि झामुमो व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नीति व सिद्धांतों से लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं. यही कारण है कि प्रतिदिन दूसरे दलों के लोग झामुमो की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.
Advertisement
पूर्व मंत्री अपने लातेहार स्थित आवासीय परिसर में झामुमो सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस दौरान उनके कई लोगों को झामुमो की सदस्यता दिलायी. उन्होने आगे कहा कि झामुमो के द्वारा पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है.
Advertisement
समाज के हर तबके के लोगों के लिए योजनायें चलायी जा रही है और इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है. उन्होने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड का बकाया पैसा नहीं दे रही है. सरकार इस पैसे को लेने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
Advertisement
आम लोगों को भी इसकी मांग करनी चाहिए. उन्होने कहा कि झारखंड खनिज संपदाओं से परिपूर्ण है, लेकिन इसका लाभ झारखंड को नहीं मिल रहा है. इसका लाभ देश के चंद पूंजीपति और कॉरपोरेट घरानों को मिल रहा है.
Advertisement
सदस्यता ग्रहण करने वालों में अंकित पांडेय, शाल कुमार, तौहीद आलम, मंज़र हुसैन, अशोक यादव, शुभम गुप्ता, उपेंद्र प्रजापति, शमशेर आलम, जय किशोर उपाध्याय, अंकित उपाध्याय, नीरज रजक व मो सद्दाख आदि शामिल थे.