लातेहार। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर जिला पुलिस इन दिनों नशा का व्यापार करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से पोस्ता (अफीम) व गांजा की खेती करने वालों पर सख्ती बरत रही है.
Advertisement
एसपी के निर्देश पर जिले के बारियातू थाना पुलिस ने ग्राम करमटांड़ में करीब आठ एकड़ वन भूमि पर अवैध रूप से लगी पोस्ते की फसल को ट्रैैक्टर चला कर नष्ट किया. दरअसल एसपी को सूचना मिली थी कि उक्त गांव में अवैध रूप से पोस्ता की खेती जा रही है.
Advertisement
सूचना के आधार पर एक टीम बना कर वहां पहुंची और ट्रैक्टर चलवा कर अवैध पोस्ते की फसल को नष्ट किया. एसपी ने अपने इलाकों में अवैध रूप से अफीम या गांजा की फसल किये जाने की सूचना मिलने पर पुलिस को सूचित करने की अपील पंचायत के जन प्रतिनिधियों से की है. उन्होने कहा कि इस अवैध कारोबार को रोकने में सबों की सहभागिता आवश्यक है. छापामारी दल में बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, एसआई निर्मल मंडल, एसआई रितेश तिग्गा, एएसआई सुरेश सिंह, एएसआई नीरज दुबे समेत थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे. ज्ञात हो कि बरियातू थाना क्षेत्र में अफीम माफियाओं के द्वारा वन भूमि को चिन्हित कर अवैध पोस्ते की खेती पर लगातार पुलिस प्रहार कर रही है. छापामारी दल में बरियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार थाना के अन्य पदाधिकारी व थाना सशस्त्र बल के साथ वन विभाग के रेंज ऑफिसर, वन क्षेत्र पदाधिकारी तथा अन्य कर्मी शामिल रहे.