बरवाडीह
बरवाडीह । शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी व उप प्रमुख वीरेंद्र जसवाल के द्वारा प्रखंड के खुरा पंचायत के बभंडीह राजकीय मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्कूल में मध्यान भोजन बच्चों के थाली तो परोसा गया, लेकिन छात्रों को न अंडा दिया गया और ना ही कोई फल.
