LPS
alisha
dipak
लातेहार

मनरेगा दिवस पर प्रखंडों में किया गया कार्यक्रमों का आयोजन

लातेहार। प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि तीन से आठ फरवरी तक मनरेगा सप्‍ताह का आयोजन किया जा रहा है. उन्‍होने इसका लाभ उठाने की अपील प्रखंड वासियों से की. श्री तिवारी प्रखंड कार्यालय के सभागार मे मनरेगा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित रहे थे.

विज्ञापन

मौके पर प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा व उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद समेंत प्रखंड स्‍तरीय पदाधिकारी व अन्‍य जन प्रतिनिधि मौजूद थे. मौके पर बीडीओ श्री तिवारी ने मनरेगा की योजना एवं प्रावधानो की जानकारी दी. प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा ने भी मनरेगा की योजनाओं से जुड़ने व इसका लाभ लेने की अपील की.

बरवाडीह प्रखंड में कार्यक्रम

बरवाडीह। प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा दिवस के अवसर पर मनरेगा सप्ताह एवं वित्तीय वर्ष 2025 – 26 में वर्ष हरित ग्राम योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन प्रमुख सुशीला देवी और जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. प्रभारी बीपीओ त्रिवेणी राम ने कहा की मनरेगा दिवस के साथ योजनाओं के चयन, ग्राम सभा के साथ सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने की जबाबदेही संबधित मनरेगा के अधिकारियो की है. मनरेगा के सभी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्‍यक्ति तक हो इसको लेकर सभी पंचायत में ग्राम सभा कर मनरेगा दिवस मनाया जा रहा है.

विज्ञापन

प्रमुख ने कहा की गांव के बेहतर विकास और स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने में मनरेगा महत्वपूर्ण कड़ी है. जिप सदस्य संतोषी शेखर ने ने कहा की मनरेगा की सभी योजना काफी बेहतर है और खास कर बागवानी से जुड़ी योजनायेंऋ कार्यक्रम का संचालन रोजगार सेवक कमलेश सिंह ने किया. मौके पर सहायक अभियंता सुधीर रवि, मुखिया आशीष सिंह, कालो देवी, सतरोहन सिंह, पूनम देवी, पंचायत सेवक विजय शंकर राम, सजीव कुमार व अरुण कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

महुआडांड़ में मनरेगा दिवस

महुआडांड़ (लातेहार)। प्रखंड कार्यालय में मनरेगा दिवस पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर प्रखंंड विकास पदाधिकारी सह सीओ संतोष कुमार बैठा ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के लागू हुए आज 19 वर्ष पूर्ण हो गये हैं और बीते लगभग दो दशकों में इस महत्वकांक्षी योजना से गांव में अनेक टिकाऊ परिसंपति सृजित हुए हैं. मजदूरों ने काम के अधिकार का लाभ उठाया है.

विज्ञापन

बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत त किए जाने वाले वृक्षारोपण से कई किसान लाभान्वित हुए. कार्य के दौरान दुर्घटना में मृत्यु , हत्या, स्थाई रूप से विकलांग, अंगभंग हो जाने पर दो लाख रुपए, दुर्घटना में आंशिक रूप से विकलांग होने पर 75 हजार, सामान्य मृत्यु होने पर एक लाख रुपए दिये जाते हैं. मौके पर महुआडांड़ चिकित्सा प्रभारी अमित खलको, प्रमुख कंचन कुजूर, उप प्रमुख अभय मिंज, बीपीओ शुकदेव साहू आदि मौजूद थे.

विज्ञापन

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555

 

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button