लातेहार
राकेश दुबे ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

लातेहार। भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे ने सांसद कालीचरण सिंह से स्थानीय परिषदन में मुलाकात कर एक जनसमस्याओं को ले कर एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होने अपने ज्ञापन में शहर के चंदनडीह में स्वामी विवेकानंद पार्क के पास अवस्थित शीशल प्लांट को सबानो ग्राम में स्थानांतरित करने की मांग की है.
विज्ञापन
बताया कि शीशल प्लांट से निकलने वाले उत्सर्जित पानी और मलबा के दुर्गंध से आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले लोगों का वहां रहना दुभर हो गया है. आसपास के क्षेत्रों में चापाकल से दूषित पानी निकलता है, इससे पानी व श्वांस जनित रोग होने का खतरा उत्पन्न हो गया है.
विज्ञापन
इसके अलावा ज्ञापन में पोचरा मोड़ से चेकनाका तक एनएच-39 मे सड़क किनोर नाली का निर्माण कराने, पोचरा-मांजर के बीच में पड़ने वाली नदी में पुल का निर्माण कराने, पोचरा ततहा गरम जल कुंड में पार्क का निर्माण कराने, झरिया डैम के नहर के गार्डवाल का पक्कीकरण कराने, सदर अस्पताल, लातेहार में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना कराने की मांग की.
विज्ञापन
राकेश दुबे ने लातेहार के तुबेद से नवादा-हेरहंज रोड होते हुए बालूमाथ तक सड़क निर्माण कराने एवं बाहरी लोगों की पहचान कर स्थानीय युवकों को विभिन्न कंपनियों में काम दिलाने की मांग की है.
विज्ञापन
मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, भाजपा जिला महामंत्री बंसी यादव, सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, नरेश पाठक, प्रेमचंद पांडेय, भाजयुमो जिला अध्यक्ष छोटू राजा, कौशल किशोर प्रसाद, गणेश प्रसाद, महेश सिंह, राकेश कुमार व रानी देवी आदि मौजूद थे.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230