alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
राज्‍य

बांग्‍लादेश में हिंदुओं पर अत्‍याचार बंद करो का नारा गूंजा

बाजारटांड़ से समाहरणालय तक निकाली गयी रैली, डीसी को ज्ञापन सौंपा

Latehar: 04 Dec. 2024

लातेहार। बांग्‍लादेश में हिंदु व हिंदुओं के मंदिरों पर हो रहे हमले व अत्‍याचार के विरोध में बुधवार को लातेहार में सर्व सनातन समाज के तत्‍वावधान में एक रैली निकाली गयी. रैली में लोगों ने बांग्‍लादेश में हिंदु व अन्‍य अल्‍पसंख्‍यकों पर हो रहे हमले को रोकने की मांग की. रैली शहर के बाजारटांड़ से प्रारंभ हुई और मुख्‍य पथ होते हुए समाहरणालय पहुंची. यहां महामहिम राष्‍ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्‍त, लातेहार को सौपा गया. ज्ञापन में बांग्‍लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्‍याचार को तत्‍काल बंद कराने, इस्‍कॉन के सन्‍यासी चिन्‍मय कृष्‍ण दास को अन्‍यायपूर्ण करावास से मुक्‍त कराने, इस्‍लामिक कट्टर अल्‍पसंख्‍यकों के द्वारा हिंदुओं पर हमले, हत्‍या, लूट, आगजनी और महिलाओं पर हो रहे अमानवीय व्‍यवहार तत्‍काल बंद कराने की मांग की गयी है.

Advertisement

कहा गया कि वर्तमान की बांग्‍लदेश सरकार व अन्‍य एजेंसियां इसे रोकने के बजाय मूकदर्शक बनी हुइ है. ज्ञापन में कहा गया है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिंदुओं का नेत़त्‍व कर रहे इस्‍कान के सन्‍यासी चिन्‍मय कृष्‍ण दास को बांग्‍लादेश सरकार के द्वारा कारावास में भेजना अन्‍यायपूर्ण है. ज्ञापन में बांग्‍लादेश में हिंदु और अन्‍य अल्‍पसंख्‍यक समाज पर हो रहे अत्‍याचारों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह भारत सरकार से किया गया. ज्ञापन सौंपन वालों मे संजय तिवारी, रमेश प्रसाद, अनिल कुमार ठाकुर, राजीव रंजन पांडेय, दिनेश प्रसाद के अलावा कई लोगों का नाम शामिल है.

नारेबाजी करते लोग

रैली जिला संघ चालक राजमणी प्रसाद, एसवीएम के प्राचार्य अरूण कुमार चौधरी, राजधनी प्रसाद यादव, भाजपा जिला अध्‍यक्ष पंकज कुमार सिंह, महामंत्री अमलेश कुमार सिंह,गोविंद प्रसाद, अभिनंदन प्रसाद, रामनाथ अग्रवाल, मुकेश कुमार पांडेय,  विवेक चंद्रवंशी, आनंद सिंह के अलावा राजू रंजन सिंह, दीपक विश्‍वकर्मा, जीतेंद्र प्रसाद, राजन प्रसाद, रंजीत कुमार, गौतम प्रसाद, आलोक वर्मा, कंचन कुमार, सौम्‍या कुमारी, रानी कुमारी, शीला देवी, विनित कुमार, दिलीप प्रसाद, मंजू देवी, निर्मल महलका, सुधीर कुमार, विनोद अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह, राजदेव प्रसाद, विष्‍णुदेव प्रसाद, अमर विश्‍वकर्मा, गणेश प्रसाद, लखन मेहता, विवेक कुमार समेंत सैकड़ों लोग मौजूद थे. लोगों ने समाहरणालय परिसर में बांग्‍लादेश सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

Advertisement

 

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button