लातेहार। नालसा और झालसा के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय लातेहार में 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कियाजायेगा. इसकी तैयारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में चल रही है. गुरूवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला के अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर अधिक से अधिक वादों का निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत में कराने की अपील की. उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पान कर आम जनता को राहत दिलाने में न्यायालय की सहायता करें.
Advertisement
उन्होंने कहा कि वादों के निपटारा में अधिवक्ताओं का अहम योगदान होता है. ऐसे में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल बनाने में अधिवक्ता अहम भूमिका निभाते हैं. इसके साथ ही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने विभिन्न न्यायालयों एवं न्यायालय के कर्मचारियों को वादों में वादकारियों को नोटिस कर बुलाने का निर्देश दिया. कहा कि आपसी बातचीत के माध्यम से सुलह कराने का प्रयास करें. इसमें अधिवक्तागण का भी सहयोग होगा.
Advertisement
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चैरसिया एवं बार एसोसिएशन लातेहार के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद, बृंद कुमार, सुनील कुमार, पंकज कुमार, युधिष्ठर गिरि समेंत कई कई अधिवक्ता मौजूद थे.