लातेहार
रंगमंच के स्थापित कलाकार थे रविश्वर साहू उर्फ बिलपत साव, पंचतत्व में विलिन
लातेहार में नाटक मंडली के संस्थापक सदस्यों में से थे
आशीष टैगोर
लातेहार। शहर के व्योवृद्ध व्यवसायी व रंगमच कर्मी रविश्वर साहू उर्फ बिलपत साव (104) पार्थिव शरीर मंगलवार को पंचतत्व में विलिन हो गया. बता दें कि गत रविवार की रात उनका देहांत हो गया था. मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार शहर के औरंगा नदी मुक्तिधाम में किया गया. उनके ज्येष्ठ पुत्र भुनेश्वर साहू और कनिष्ठ पुत्र श्याम मूर्ति प्रसाद ने संयुक्त रूप से मुखाग्नि दी.
