alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
राज्‍य

रुद्र प्रताप और वाणी सिंह ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया

लातेहार। शहर के डीएवी पब्लिक स्‍कूल में इंडियन काउंसिल फॉर एनवायरमेंटल एजुकेशन के द्वारा आयोजित नेशनल टैलेंट सर्च परीक्षा 2024 विभिन्‍न वर्गों में आयोजित की गयी.  बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा, संरक्षण और सुधार के लिए पर्यावरण शिक्षा में जानकारी देने लिए यह प्रतियोगिता 19 अक्टूबर 2024 को आयोजित की गयी थी.

विज्ञापन

इस परीक्षा में  डीएवी पब्लिक स्कूल, लातेहार के 66 छात्रों ने भाग था. इस परीक्षा में  कक्षा तीन के छात्र रुद्र प्रताप और कक्षा चार की वाणी सिंह को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ. विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम कुमार सहाय ने कहा कि डीएवी स्कूल ,लातेहार के लिए गौरव व अविस्‍मरणीय पल है.

विज्ञापन

उन्‍होने सभी प्रतिभागी को अपनी शुभकामनायें दी. उन्‍होने कहा कि स्‍वर्ण पदक पाने वाले  दोनो छात्रो ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा सी की मोहताज नहीं होती है. प्रतिभा हर जगह अपनी मुकाम बनाती है.

विज्ञापन

विद्यालय के इस प्रतियोगिता परीक्षा प्रभारी राकेश रंजन तिवारी ने दोनों छात्रों को बधाई दी. उन्‍होने बच्‍चों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी. उन्‍होने कहा कि सभी तरह के प्रतियोगिताओं में भाग अवश्य लेना चाहिए.

विज्ञापन

प्रतियोगिताओं में भाग लेने से स्‍वयं को मूल्‍याकंन करने अवसर पर प्राप्‍त होता है. उन्‍होने कहा कि असफलताओं में ही सफलता की कुंजी होती है.

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230
shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button