लातेहार। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, लातेहार में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिसा लिया. छात्रों ने कृषि आधारित यातायात सुरक्षा, गणित और संचार का मॉडल कर खुब प्रभावित किया. इसके लावा समय आधारित कृषि प्रणालियां, यातायात सुरक्षा ,सोलर सिस्टम व डीप इरीगेशन के कई तरह के मॉडल का प्रदर्शन किया गया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की कार्यकुशलता सबों के सामने आती है. विज्ञान प्रदर्शनियां छात्रों में रचनात्मकता को बढ़ाती हैं. उन्होने कहा कि विज्ञान हमारे जीवन का आधार है. विज्ञान के बिना जीवन अधूरा है. उन्होने छात्रों के द्वारा बनाये गये मॉडलों की प्रशंसा की.
Advertisement
उप-प्राचार्य प्रदीप कुमार ठाकुर ने भी ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील छात्रों से की. कहा कि प्रतियोगिता आदि में भाग लेने से स्वयं का मूल्याकंन करने का अवसर प्रदान होता है. मौके पर विज्ञान शिक्षक अरुण कुमार , भौतिक विज्ञान के शिक्षक सुशांत भत्रा, रसायन विज्ञान शिक्षिका रुमिका उरांव , जीव विज्ञान शिक्षक भानूप्रिया अन्य शिक्षक उपस्थित थे. विद्याााल की निष्ठा रानी, आकृति कुमारी, संजना कुमारी, आसिम राज मिंज, दीपांजली और बॉबी समेंत अन्य छात्र व छात्राओं ने प्रदर्शनी में भाग लिया.