लातेहार
बहन की देवर से करना चाहती थी शादी, परिजन नही माने तो लगा ली फांसी

लातेहार । अपनी बहन की देवर से शादी नहीं होने पर एक युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना सदर थाना क्षेत्र के हेठ लोटो गांव की है. गांव के जीजा लक्ष्मण सिंह के घर उसकी साली निशा कुमारी (18) ने शुक्रवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार को पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. निशा पलामू के छतरपुर के टटुता के रहने वाली थी. वह गुरुवार को अपने जीजा के घर आई थी. वह अपने जीजा के भाई से विवाह करना चाह रही थी. लेकिन परिवार वाले तैयार नहीं थे. आत्महत्या के सूचना मिलने पर लातेहार पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी दुलार चौड़े ने बताया कि युवती का अपने जीजा लक्ष्मण सिंह के भाई रवि सिंह के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती अपने जीजा के भाई से शादी करना चाहती थी. लेकिन घर वाले इस शादी का विरोध कर रहे थे. इससे नाराज होकर युवती फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि युवती के पिता के द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
विज्ञापन

