LPS
alisha
dipak
लातेहार

हर हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हुए शिवालय

लातेहार: महा शिवरात्रि के मौके पर शहरी समेंत ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिवालयों में हजारों भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया एवं अपने व परिवार के सुख शांति की कामना की. बाजारटांड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सुबह चार बजे महा रुद्राभिषेक पूजा प्रारंभ हो गयी थी. पंडित मनोज दास शर्मा के सानिध्य में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजन किया. साढ़े पांच बजे से मंदिर का पट खोला गया. इसके बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गयी. पुलिस बल को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई बार मशक्कत करनी पड़ी. शिवरात्रि के साथ ही बाजारटांड़ मे लगने वाला वार्षिक मेला प्रारंभ हो गया. शहर के सोमेश्वर शिव मंदिर, रेलवे स्‍टेशन व लघु सिंचाई विभाग, जुबली चौक, बिजली आफिस व मंडल कारा के शिव मंदिरों के अलावा राजहार पंचमुखी हनुमान मंदिर व शिव परिवार मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं ने मौके पर भगवान शिव का जलाभिषेक कर बेलपत्र आदि से पूजा अर्चना की.

विज्ञापन

महुआडांड़ (लातेहार)।  बेलटोली स्थित बाबा कोड़ीनाथ धाम शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर में पूजा अर्चना किया गया. शिव मंदिर, बेलटोली में स्थापित शिव प्रतिमा में जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही भक्तों का मेला लगा रहा. ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भी विशेष उत्साह महा शिवरात्रि को लेकर नजर आया. शिव मंदिर के पुजारी राजेश पाठक ने बताया कि महा शिवरात्रि का त्यौहार पर सुबह पांच बजे से ही भक्तों का आना-जाना शुरू हो गया था.  इस दिन भगवान शिव का उपवास रखना काफी फलदायी माना जाता है. बेलटोली धाम भंडारा का आयोजन किया गया. आईपीएस सेवा संस्थान की तरफ से बेलटोली में भंडारा का कार्यक्रम किया गया. मौके पर कमलेश यादव, शंकर यादव अंतू साव,, रणधीर भगत,सुनील नगेसिया ,विशेष केसरी, रामदयाल यादव ,संतोष यादव ,जितेंद्र यादव, ,हरेंद्र सिंह, जसवंत यादव ,कालेश्वर नगेसिया, सरवन यादव आदि मौजूद थे.

विज्ञापन

बरवाडीह (लातेहार) । प्राचीन पहाड़ी मंदिर अलावा क्षेत्र के सभी शिवालयों में हजारों शिव भक्तों ने भगवान शंकर का जलाभिषेक किया. सुबह पांच बजे से पहाड़ी मंदिर पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका था. लोगों ने यहां बने हनुमान मंदिर, काली मंदिर और निचली तराई पर बने दुर्जागीन मंदिर में पूजा अर्चना की. पलामू प्रमंडल से पूजा अर्चना करने श्रद्धालु यहां पहुंचे थे. पहाड़ी मंदिर में इस बार अत्यधिक भीड़ उमड़ी थी.  मंदिर परिसर में चेन स्नेचिंग गिरोह की सक्रियता दिखी.  गिरोह के सदस्यों ने अनीता देवी, बांसडीह खुर्द का मंगलसूत्र, सविता कुमारी, डबरा लेस्लीगंज, आतिश कुमार, लंका का चेन छीन लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की पड़ताल की.

विज्ञापन

गारू (लातेहार)। महाशिव रात्रि पर प्रसिद्ध सरना धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. पलामू प्रमंडल के अलावा गुमला, लोहरदगा और छत्तीसगढ़ से लोग यहां पहुंचे. सरना धाम की स्थापना स्व. नागेश्वर महाराज द्वारा की गई थी. उनके अनुयायी आज भी इस धार्मिक स्थल पर विशेष आस्था रखते हैं. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का आयोजन विधि-विधान से संपन्न किया गया.  श्रद्धालुओं ने दिनभर भगवान शिव की आराधना, भजन-कीर्तन और रुद्राभिषेक किया. शिव विवाह के दौरान मंदिर परिसर में हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया.

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button