
लातेहार। जिले के गारू प्रखंड के बारेसांढ़ खेल स्टेडियम में रविवार को खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त इलेवन बनाम पुलिस अधीक्षक इलेवन एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा. इस मुकाबले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. शनिवार से ही खेल स्टेडियम की साफ-सफाई और मैदान को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

गारू के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार, अंचलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश कुमार ने स्टेडियम पहुंचकर साफ-सफाई एवं तैयारियों का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर जिले भर के वरीय पदाधिकारी रविवार को बारेसांढ़ खेल स्टेडियम में उपस्थित रहेंगे. आयोजन को लेकर स्थानीय खेल प्रेमियों और ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि इस तरह के खेल आयोजनों से आपसी समन्वय के साथ-साथ खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा.




