नेतरहाट
आदि कर्मयोगी अभियान के तहत नेतरहाट में विशेष ग्राम सभा का आयोजन

लातेहार। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत नेतरहाट पंचायत के सिरसी गांव में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव बृज नन्दन प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. संयुक्त सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज के बीच क्षमता निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।
सरकार की ओर से चल रही योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, यही इस अभियान का लक्ष्य है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्रों में आजीविका संवर्धन, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा के स्तर में सुधार एवं युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। आदि कर्मयोगी अभियान आदिवासी बहुल गांवों के समग्र विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। इसके माध्यम से ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।
उन्होंने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकासात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा लोगों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं और सुझावों को भी सुना। विशेष ग्राम सभा में स्थानीय ग्रामीणों की व्यापक सहभागिता देखने को मिली।
विशेष ग्राम सभा में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा, पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।



