LPS
alisha
बालुमाथराज्‍य

सत्‍यमेव जयते फेम श्रीनिवासन चंद्रशेखरन लातेहार में सॉलिड व लिक्विड रिर्सोस मैनेजमेंट पर करेगें काम

वेल्लोर मॉडल के तर्ज पर कचरे से आमदनी के उपाय पर लोगों को करेगें जागरूक

कमरुल आरफी.
लातेहार। तमिलनाडु के सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद श्रीनिवासन चंद्रशेखरन लातेहार जिला को सॉलिड और लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट के क्षेत्र में स्थाई समाधान के साथ-साथ कचरे से आमदनी करने के ‘वेल्लोर मॉडल’ को जमीन पर उतारने का काम करेंगे.

advertisement

बता दें कि आमिर खान के बहुचर्चित टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ फेम श्रीनिवासन चंद्रशेखरन लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के पहल पर जिला प्रशासन के साथ मिल कर काम करेगें. चंद्रशेखरन कचरा प्रबंधन एवं कचरे से आमदनी करने के लिए लातेहार को एक मॉडल जिला के रूप में स्थापित करेगें.

advertisement

स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार की शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय के लिए रिसोर्स पर्सन तथा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के एपेक्स मॉनिटरिंग कमिटी के लिए स्पेशल इनवाइटी के रूप में अपनी सेवा देने वाले श्रीनिवासन चंद्रशेखरन लातेहार जिला को सॉलिड और लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट के क्षेत्र में कचरा से आमदनी अर्जित करने की योजना पर स्टेक होल्डर से संवाद करने के उद्देश्य से अपनी कार्य करेगें.

advertisement

बात करते उन्‍होने हुए कहा कि जनप्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य और विधायक के साथ साथ लोकल बॉडी, किसान, सब्जी-फल विक्रेताओं के साथ वर्कशॉप कर इस क्षेत्र में कई समाधान के साथ आमदनी करने के उपायों पर परिचर्चा कर कार्य योजना को मूर्त रुप दिया जाएगा.

advertisement

जिले के तीन- चार सेंटर पर शुरुआत कर पूरे जिले को कवर करने की योजना है. इसी दौरान उन्होंने लातेहार जिले के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के पहल पर डीएमएफटी के प्रभारी पदाधिकारी विनय कुमार के साथ बालूमाथ पहुंचे. उन्‍होने यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष, ओटी समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण कर सेनिटेशन की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताई.

advertisement

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555

बालूमाथ, बारियातू एवं हेरहंज प्रखंड के स्टेक होल्डर के लिए आयोजित होने वाले कार्यशाला के लिए बालूमाथ स्थित होटल रोज गार्डन का अवलोकन किया. चेताग पंचायत में स्वच्‍छता अभियान की समीक्षा भी की. मौके पर बालूमाथ के प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव, मुखिया नरेश लोहरा, सीएचसी के चिकित्सक सुरेन्द्र कुमार, एमपीडब्ल्यू गुलाम कुरैशी मौजूद थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button