लातेहार। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, लातेहार मे शनिवार को प्राथमिक कक्षाओं के लिए अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंंह ने कहा कि हर एक बच्चे मे एक नैसर्गिक प्रतिभा होती है. उस प्रतिभा को पहचानना है.
Advertisement
उन्होने कहा कि छात्रों की उर्जा को सही दिशा मे लगाना है. नयी शिक्षा नीति की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि अब कक्षा पांच व आठ में छात्र अनुर्तीण होते हैंं,तो उन्हें प्रमोट नहीं किया जायेगा. उन्हे दो महीना का समय दिया जायेगा और फिर से उनकी परीक्षा ली जायेगी, अगर वे उसमें उर्तीण होते हैं तो उन्हे अगली कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा.
Advertisement
श्री सिंह ने बाल वाटिका के बच्चो पर अधिक शैक्षणिक दवाब नहीं देने की अपील अभिभावकों से की. उन्होने कहा कि ऐसे छात्र अगर भाषा व संख्यात्मक ज्ञान अर्जित कर लेते हैं तो उन्हें आगे की कक्षाओं में अधिक परेशानी नहीं होगी. प्राचार्य ने अपार कार्ड की जानकारी दी और कहा कि कई छात्रों के अभिभावकों ने गलत जानकारी दी है, इस कारण ऐसे बच्चों का अपार कार्ड नहीं बन पा रहा है.
Advertisement
उन्होने आगे कहा कि आधार कार्ड में गलतियों को सुधरवाने के लिए वे विद्यालय में शिविर लगाने का प्रयास करेगें ताकि बच्चों के अभिभावकों को भटकना नहीं पड़े। उन्होने छात्रो के अभिभावकों से नियमिति स्कूल फीस जमा करने की अपील की. अन्य शिक्षकों ने भी विद्यालय की गतिविधि व नयी शिक्षा नीति की जानकारी दी.
Advertisement
मौके पर अभिभावकों ने भी अपने सुझााव दिया. उन्होने विद्यालय व अभिभावकों के बीच संवाद को मजबूत करने पर बल दिया. कई अभिभावकों ने समय पर जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया.
आज की खबरें आज ही विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9471504230
मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य आशीष टैगोर, शिक्षक डा उदय मिश्रा,अगस्त राज, अविश कुमार, अतुल श्रीवास्तव, शशिशेखर शर्मा, मनोज पवइया,आभा एक्का, अर्चना आदित्य, नेत्रपाल सिंह, खुशबू, प्रेरणा, अर्चना, सालू मिश्रा के अलावा अभिभावक राजूनाथ प्रसाद, रंजन कुमार, अरविंद प्रसाद, मनीष सिन्हा, दीपा टैगोर व करूणा सिंह आदि मौजूद थे.