LPS
alisha
बालुमाथ

जंगल में चरा रहा था बकरी, भेडि़या ने हमला किया

लातेहार। जंगल में अपनी बकरियां चराने गये एक वृद्ध पर भेड़िया ने हमला कर उसे घायल कर दिया है. बालूमाथ थाना क्षेत्र के पकरी ग्राम निवासी वृद्ध रामचंद्र परहिया (70) पिता कैला परहिया घर की बकरियों को चराने के लिए जंगल गये थे. इसी क्रम में जंगली भेड़िए ने उन पर हमला कर दिया.

Advertisement

वह किसी प्रकार  भेड़िया के चंगुल से बचकर अपने घर वापस आया. घर वालों को भेड़िए के हमले की जानकारी दी. परिजनों ने आनन फानन में घायल वृद्ध रामचंद्र परहिया को लेकर बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये.

Advertisement

चिकित्सक सुरेन्द्र कुमार ने घायल वृद्ध रामचंद्र परहिया का प्राथमिक उपचार किया.  चिकित्सक ने बताया कि घायल के दाहिने पैर पर भेड़िया ने हमला किया था. घायल रामचंद्र परहिया का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. घायल वृद्ध की स्थिति खतरे से बाहर है. घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button