alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
राज्‍य

पुलिस कैंप से महज 100 मीटर की दूरी पर हाईवा पर किया फायरिंग

अपराधियों ने दिया बैखौफ घटना को अंजाम

Kamrul Arfi, Bakumath (Latehar)
बालूमाथ। गुरूवार की सुबह तकरीबन चार बजे अज्ञात अपराधियों ने कोयला साइडिंग में गोलीबारी किया. दीगर बात तो यह है कि जहां यह घटना घटी है पुलिस कैंप की दूरी वहां से मात्र 100 मीटर है. दो अपराधी मोटरसाइकिल से आते हैं और कोयला लदे दो हाईवा वाहनों पर कई राउंड गोलियां चलाते हैं. इस फायरिंग में गोली एक हाईवा के शीशा और टायर में लगी है. जबकि दूसरे हाईवा में गोली लगने से तेल की टंकी क्षतिग्रस्त हो गयी है. हाईवा JH 19E3275 के चालक संंदीप गंझू, गरेंजा, बालुमाथ एवं दूसरे हाइवा JH 19E 6183 के चालक सुरेश गंझू, चंदवा ने बताया कि वे लोग मगध कोलियरी से कोयला लोड कर बालूमाथ कोयला साइडिंग आये थे. इसी दौरान साइडिंग में अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी किया. वे किसी प्रकार छिप कर अपनी जान बचाये. घटना की सूचना पाकर बालूमाथ पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरुआ व बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पुलिस बल के जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे. इस घटना से इलाके में दहशत है.

Advertisement

Advertisement

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button