LPS
alisha
लातेहार

वैष्‍णव दुर्गा मंदिर के 31वें वार्षिकोत्‍सव का कार्यक्रम आठ से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

मंदिर से निकाली जायेगी कलश यात्रा

लातेहार। शहर के  प्रतिष्ठित श्री वैष्‍णव दुर्गा मंदिर के 31 वें वर्षगांठ का तीन दिवसीय कार्यक्रम आठ फरवरी से शुरू होगा. श्री वैष्‍णव दुर्गा मंदिर के सचिव आशीष टैगोर व सह सचिव रंजीत कुमार ने बताया कि आठ फरवरी को कलश यात्रा के साथ मंदिर का वार्षिकोत्‍सव कार्यक्रम प्रारंभ होगा.

विज्ञापन

नौ फरवरी को दुर्गा सप्‍तशति का पाठ किया जायेगा. दस फरवरी को नौ कन्‍या पूजन के बाद अपराह्न 12.30 बजे से 4.30 बजे तक भंंडारा का आयोजन किया जायेगा. जबकि इसी दिन रात्रि नौ बजे से भगवती जागरण का आयोजन किया जायेगा.

विज्ञापन

श्री टैगोर ने बताया कि  श्री वैष्‍णव दुर्गा मंदिर की स्‍थापना वर्ष 1994 में  माघ मास, शुक्‍ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को हुई थी, तब से इस तिथि को मंदिर का वर्षगांठ बड़े ही धुमधाम से मनाया जाता है.

विज्ञापन

अनुष्‍ठान को सफल बनाने के लिए संरक्षक अभिनंदन प्रसाद, विनोद कुमार साहू, अध्‍यक्ष राजेश कुमार गुप्‍ता उर्फ भोला, उपाध्‍यक्ष शशिभूषण पांडेय, कन्‍हाई प्रसाद अग्रवाल, बद्री प्रसाद, सचिव आशीष टैगोर, सह सचिव रंजीत कुमार व रविंद्र प्रजापति,  कोषाध्‍यक्ष राजू रंजन सिंह, राजीव कुमार (घंटी), सतीष कुमार, प्रदीप कुमार, संजय प्रसाद, दीपक विश्‍वकर्मा, आकाश कुमार जायसवाल आदि सक्रिय हैं.

विज्ञापन

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button