लातेहार। राष्ट्रीय उच्च पथ 75 पर चंदवा के रूद मूर्तिया गांव में अवस्थित वन शक्ति मंदिर परिसर नौं वां वार्षिकोत्सव भंडारा का आयोजन किया जायेगा. यह भंडारा लातेहार के मेसर्स मां चिन्तपूर्णी इंटरप्राइजेज के द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
विज्ञापन
इस आशय की जानकारी देते हुए मेसर्स मां चिन्तपूर्णी इंटरप्राइजेज के सुरेंद्र प्रसाद सिंह व लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि वे पिछले आठ साल से यहां वार्षिक भंडारा का आयोजन करते आ रहे हैं. इसमें लातेहार व चंदवा समेंत अन्य प्रखडों के हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं और माता का प्रसाद ग्रहण करते हैं.
विज्ञापन
उन्होने बताया कि प्रात: में पूजा अर्चना और नौ कन्याओं का पूजन कर अपराह्न 12 बजे से भंडारा का आयोजन किया जायेगा; बताया कि भंडारा संध्या पांच बजे तक चलेगा. उन्होने इस भंडारा में भाग लेने की अपील जिला वासियों से की है.