लातेहार। शनिवार की सुबह तकरीबन 11 बजे एक ट्रक ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें बाइक क्षतिगस्त हो गयी. घटना शहर क अति व्यस्तम बाइपास चौक, सरयु मोड़ की है. जानकारी के अनुसार एक युवक अपनी बाइक (जेएच-19 इ-9288) में सवार हो कर बाइपास चौक पहुंचा और बाइक खड़ी कर मोबाइल से बात करने लगा.
Advertisement
उसी दौरान बाइपास रोड से खाद्यान्न ले कर एक ट्रक आ रही थी. ट्रक वाले ने बाइक सवार को वहां से हटने का इशारा किया ताकि वह अपनी ट्रक निकाल सके. लेकिन बाइक सवार उसकी बातों को अनसुना कर मोबाइल से बात करता रहा और ट्रक को बगल से निकलने का इशारा किया. ट्रक चालक भी उसकी बाइक के बगल से ट्रक निकालने का प्रयास किया, इसी दौरान बाइक ट्रक के चपेट में आ कर क्षतिग्रस्त हो गयी.
Advertisement
इसके बाद बाइक सवार युवक (मुर्गीडीह, लातेहार) ट्रक को रोकने का प्रयास करने लगा. जब ट्रक नहीं रूकी तो उसने ट्रक चालक के खिड़की के पास एक बड़ा सा पत्थर से प्रहार कर दिया. गनीमत रही कि पत्थर चालक को नहीं लग कर उसके बगल वाली खिड़की में लगी. इस दौरान कुछ देर के लिए बाइपास चौक में अफरा तफरी का माहौल हो गया.