लातेहार
लातेहार में किया गया वोलेंटरी ब्लड डोनेशन अवेयरनेस कमिटि का गठन
अनुरोध बाग कार्यकारी अध्यक्ष व विकासकांत पाठक बने सचिव

लातेहार। वोलेंटरी ब्लड डोनेशन अवेयरनेस कमिटि (वीबीडीए), लातेहार जिला इकाइ का गठन किया गया. गुरूवार को सिविल सर्जन डा अवेधश सिंह की अध्यक्षता में ब्लड बैंक, लातेहार परिसर में आयोजित एक बैठक में जिला इकाई का गठन किया गया.
विज्ञापन
मौके पर झारखंड वोलेंटरी ब्लड डोनेशन अवेयरनेस के संस्थापक सदस्य एसके मुखर्जी, जेनरल सेक्रेट्री कमल घोस, पूर्व जेनरल सेक्रेट्री प्रदीप घोषाल, मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में उपायुक्त लातेहार को वीबीडीए को पदेन प्रेसिटेंड, सिविल सर्जन, लातेहार को पदेन चेयरमैन, अनुरोध बाग को कार्यकारी अध्यक्ष और शैलेश कुमार, छोटू राजा व केदार प्रजापति को उपाध्यक्ष बनाया गया है.
विज्ञापन
जबकि विकासकांत पाठक को सचिव, जीतेंद्र सिंह व आफताब खुस्तर को सह सचिव, श्याम अग्रवाल को जिला संयोजक, नवनीत कुमार व उत्तम कुमार को सह जिला संयोजक, धमेंद्र जायसवाल को कोषाध्यक्ष तथा मनोज विश्वर्मा को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रेडक्रास सोसायटी के सचिव व एनएसएस के नोडल पदाधिकारी को पदेन सदस्य बनाया गया है.
विज्ञापन
इसके अलावा आशीष टैगोर को पत्रकार प्रतिनिधि और विक्रांत कुमार सिंह को कानूनी सलाहकार बनाया गया है. अन्य सदस्यों में मिलन शुक्ला, नागमणी, रजनीकांत पाठक, विकास विश्वकर्मा, सुरजीत भूत, संजय तिवारी, धीरेंद्र सिंह, दशरथ प्रसाद, आशुतोष कुमार (ड्रगिस्ट व कैमिस्ट प्रतिनिधि), महिला प्रतिनिधि में सौम्या शौंडिक, प्रियंका (चंदवा), रशिम अग्रवाल व प्रियंका कुमारी को शामिल किया गया है.
विज्ञापन
मौके पर श्री मुखर्जी ने कहा कि रक्तदान महादान है. हमें लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने की दरकार है. श्री घोस ने भी कहा कि रक्तदान कर ही किसी की जान बचायी जा सकती है. सिविल सर्जन ने हर प्रकार से सहयोग करने की अपील वीबीडीए को दिया. मौके पर ब्लड बैंक की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा धर्मशिला चौधरी, तकनीकि सहायक विनय कुमार सिंह, एसडीएफसी बैंक के प्रतिनिधि आशीष कुमार झा समेंत कई अधिकारी मौजूद थे.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555