राज्य
आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच किया स्वेटर का वितरण
बाल विकास परियोजना कार्यालय ने उपलब्ध कराय स्वेटर
चंदवा (लातेहार)। बढ़़ते ठंड को ले कर बाल विकास परियोजना के द्वारा स्वेटर उपलब्ध कराया गया है. प्रखंड के कामता पंचायत के कुजरी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच पंचायत समिति सदस्य अयुब खान व सेविका सुषमा वैध ने संयुक्त रूप से स्वेटर का वितरण किया. शीतलहरी और कड़ाके की ठंड से बच्चे ठिठुरने को मजबूर थे. स्वेटर का वितरण होने से बच्चों को ठंड से राहत मिलेगी. मौके पर सहायिका मनीषा देवी, सुनीता देवी, जिरवा देवी, फरजाना बीवी, हमीमा बीवी, रुबी देवी, लक्षमी देवी, राजो देवी, ललीता देवी, प्रिया गुप्ता, पिंकी देवी, अजमेरुन बीवी, बसंती देवी, सुषमा देवी, मीना देवी, हलीमा बीवी, सरला खातून, खुशनुमा बीवी, साजीद खान, राजू भुइंया, दिलदार खान व राजू भुइंया समेत कई लोग उपस्थित थे.
Advertisement
Advertisement