कमरूल आरफी (बालूमाथ) Latehar: नेशनल हाइवे -22 के चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. सोमवार को सुबह एनएच 22 रांची- चतरा मार्ग को बालुमाथ के मिशन के समीप संत जूली स्कूल के पास जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर लकड़ियां लगाकर अवरोध उत्पन्न कर दिया. इससे यातायात पुरी तरीके से प्रभावित हो गया. सड़क की दोनों ओर रांची चतरा मार्ग पर यात्री वाहन, कोयला परिवहन कर रहे हाइवा एवं ट्रक के साथ निजी वाहनों की लंबी कतार लग गई. ग्रामीणों का कहना है कि एनएच चौड़ीकरण के दौरान उनसे जमीने जबरन ठेकेदार के द्वारा झूठे आश्वासन देकर ले लिया गया. उचित मुआवजा से वर्षों बीत जाने के बाद भी हम वंचित हैं. सरकारी कार्यालय के चक्कर काटते काटते हम परेशान हो गए. लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ. सड़क जाम के क्रम में ग्रामीणों ने अपने मांग से संबंधित एक बैनर भी लगा रखा था.