लातेहार। परिजन जब विवाह के लिए नहीं माने तो एक प्रेमी युगल में विवाह अधिकारी, लातेहार के समक्ष विवाह कर साथ जीने मरने की कसमें खायी. दरअसल, चतरा जिले के लावालौंग ग्राम निवासी निरंजन कुमार और लातेहार जिले डीही मुरूप ग्राम की पूनम कुमारी के बीच पिछले छह महीनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम जब परवान चढ़ा तो प्रेमी जोड़े के अपने उनके खिलाफ हो गए.
विज्ञापन
दोनो ने बताया कि उनके परिजन उनके प्रेम व विवाह के सख्त खिलाफ थे. दोनों को एक-दूसरे से अलग करने के लिए डीही मुरुप और लावालौंग में पंचायत स्तर पर तीन बार बैठकें भी हुई. पूनम ने बताया कि पंचायत में किसी प्रकार का कोई निष्कर्ष नहीं निकलने के कारण निरंजन अपने परिजनों से खफा हो कर उसके घर चला आया.
विज्ञापन
हालांकि पूनम के परिजन तो मान गये लेकिन निरंजन के परिजनों ने शादी में अपनी सहमति देने से इनकार कर दिया. इसके बाद वे दोनो शुक्रवार को विवाह अधिकारी, लातेहार के कार्यालय में पहुंचे और विवाह कर लिया. दोना दंपति फिलहाल डीही मुरुप में रह रहे हैं.