
लातेहार। सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के राजहरा एरिया द्वारा संचालित तेतरियखाड कोलियरी में शनिवार को परियोजना पदाधिकारी जेपी रावत के साथ हुई एक घटना ने सीसीएल कर्मियों को सकते में डाल दिया है.
Adverisement
कोलियरी में नियम विरुद्ध गाड़ी कांटा होने से रोके जाने पर ट्रक ऑनर ने खुद को रसूखदार जताने के लिए तेतरियाखाड पीओ की गाड़ी को ही ओवरटेक कर उन्हें धमकाने लगा. मामला शनिवार का है, जब स्वयं स्कॉर्पियो चलाकर तेतरियाखाड के परियोजना पदाधिकारी (पीओ) जेपी रावत अंचल अधिकारी से मिलने अंचल कार्यालय जा रहे थे.
Adverisement
इसी दौरान उन्होने नियम विरुद्ध गाड़ी कांटा होने से ट्रक मालिक को रोका. रोके जाने पर बौखलाए ट्रक मालिक ने बीच रास्ते में ही पीओ की गाड़ी को ओवरटेक कर रोक दिया ओर गाड़ी की चाभी निकाल ली. यही नहीं बौखलाए ट्रक ऑनर सोनू सिंह ने गालियां भी दी. परियोजना पदाधिकारी ने प्राथमिकी के लिए बालूमाथ थाने को दिए गए आवेदन में सोनू सिंह पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप भी लगाया है.
Adverisement
पीओ ने अंचल कार्यालय तक सोनू सिंह के द्वारा खुद का पीछा करते हुए आने की बात कही है. बालूमाथ थाना को परियोजना पदाधिकारी द्वारा दिए गए आवेदन में अपने साथ अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए सोनू सिंह से जान खतरा बताया है. घटना का संज्ञान लेते हुए इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्यवाई करने की मांग परियोजना पदाधिकारी जेपी रावत ने बालूमाथ थाना से किया है. इस संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि तेतरियाखाड के परियोजना पदाधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अग्रतर कार्यवाही की जा रही है.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230