बालूमाथ (लातेहार)। मंगलवार की देर शाम बालूमाथ चतरा मार्ग पर टमटम टोला पेट्रोल पंप के पास हुई बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवक की पहचान बारियातू थाना क्षेत्र के गाड़ी ग्राम निवासी छोटू गंझू (18) के रूप में हुई है.
Advertisement
जबकि घायल युवक की पहचान दिलीप उरांव (20) वर्ष के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों युवक को घायल अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां पर डॉ संजय सिद्धार्थ ने जांच के बाद छोटू गंझू को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल दिलीप उरांव का इलाज बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही किया जा रहा है.
Advertisement
मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त दोनों युवक बालूमाथ मेला देखकर देर शाम घर लौट रहे थे. इसी दौरान बालूमाथ टमटम टोला पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रही पिक अप वैन से सीधी टक्कर हो गई. मृतक छोटू गंझू अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. इधर इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना की जानकारी बालूमाथ थाना पुलिस को दे दी गई है. थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.