लातेहार के बरवाडीह में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान
तीन मतदान केद्रों में इवीएम की गड़बड़ी के कारण देर से शुरू हुआ मतदान

मयंक विश्वकर्मा (बरवाडीह)
Latehar: लोकतंत्र के महापर्व का उत्साह बुधवार की सुबह हल्की ठंड के साथ शुरू हुआ. धुंधली रौशनी के बीच मतदान कर्मियों ने मतदान केंद्र पहुंच सभी प्रकिया को पूरा कर के तय समय पर मतदान शुरू कराया. शहरी से अधिक ग्रामीण मतदान केंद्रों में सुबह से युवाओं और वृद्ध मतदाताओं की कतार लगी रही. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं को बारी बारी से उत्साह के साथ अपने मतधिकारी का प्रयोग किया.
विधायक ने अपने बूथ में किया मतदान
विधायक रामचंद्र सिंह ने अपने मगरा गाँव के बूथ सख्या 32 में सबसे पहले पहुँच कर मतदान किया. इसके बाद विधायक ने प्रखंड मुख्यालय के अलावा विभिन्न पंचायतों में चल रहें मतदान कार्य का घूम. घूम कर जायजा लिया.
तीन मतदान केंद्रों में देर से शुरू हुआ मतदान
प्रखंड के मतदान केद्र संख्या 13, 53, 85 में ईवीएम खराब रहने कारण मतदान कार्य में देर से प्रारंभ हुआ. बाद में ईवीएम इंजीनियर बृजेश शर्मा के द्वारा ईवीएम को दुरुस्त किया गया.