पांच एकड़ भूमि में लगी अरहर की फसल जल कर नष्ट
बालूमाथ (लातेहार)। थाना क्षेत्र के शेरेगड़ा ग्राम में लगभग पांच एकड़ भूमि पर लगी दर्जनों किसानों की अरहर की फसल आग लगने से जल कर नष्ट हो गयी. पीड़ित किसान जागेश्वर धोबी, हरिवंश यादव, आदित्य प्रजापति, जीरा देवी, किशोर पांडेय, समल यादव, झाना पांडेय, सतन यादव, गौरी पांंडेय, बलदेव यादव, बुधन कुम्हार, धर्मेंद्र तूरी, मोहन पांडेय और वकील यादव ने बताया कि उन्होने अपनी-अपनी भूमि पर अरहर की फसल लगाया गया था. बीते दिन फसल में आग लग जाने से जल कर सारा फसल बर्बाद हो गया. उन्होने बताया कि तकरीबन पांच लाख रुपए से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है. अगलगी की घटना से किसान परेशान और निराश हैं. घटना की सूचना मिलने पर पंचायत के पूर्व मुखिया खेत में पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया है. पिड़ीत किसानों ने स्थानीय प्रशासन से जले फसल का आंकलन कर नियम संगत मुआवजा देने की गुहार लगाया है. हालांकि यह आग कैसे लगी यह पता अब तक नहीं चल पाया है.