
Latehar: जिले के बालूमाथ में मतदान संपन्न करा कर लौट रही मतदान कर्मियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन कुछ एक मतदान कर्मियों को हल्की चोंटे अवश्य आयी है. जानकारी के अनुसार सभी मतदानकर्मी 13 नवंबर की देर रात्रि बालूमाथ के झाबर ग्राम से मतदान कराकर ईवीएम जमा करने बस से लातेहार पॉलटेकनिक कॉलेज जा रहे थे. इसी दौरान बस का ब्रेक फेल हो गया और बस आगे-आगे चल रही वाहन से टकरा गयी. घटना की सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार व बालूमाथ सर्किल इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ घटनास्थल पहुंचे. उन्होने सभी मतदान कर्मियों को दूसरे बस में शिफ्ट कर लातेहार भेजा. घटना पर सूचना पाकर बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं उनकी मेडिकल टीम भी घटनास्थल पहुंची और प्राथमिक इलाज किया.