alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
ब्रेकिंग न्यूज़

जिले में पांच करोड़ 80 लाख 10 हजार की नगद राशि व अन्य सामग्रियां जब्‍त की गयी हैं

सी-विजिल के माध्‍यम से मिली आठ में छह शिकायतों का निष्‍पादन, दो फाल्‍स मिले

Ashish Tagore

Latehar: विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान अंतर्राज्यीय व अंतर्जिला चेकनाका में तैनात निगरानी दल, उड़नदस्ता दल , व्यय निगरानी दल आदि के द्वारा जांच के क्रम में जिले में अब तक पांच करोड़, 80 लाख व 10 हजार रूपये नगद राशि एवं अन्य सामाग्रियां जब्‍त की गयी है. इस दौरान सीविजिल एप्‍प के माध्‍यम से कुल 08 शिकायत दर्ज कराई गई थी. जांच के क्रम में दो शिकायत फर्जी पाये गये. जबकि 06 मामलों का  निष्पादन निर्धारित अवधि में कर दिया गया. उक्‍त आशय की जानकारी उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने 11 नवंबर की संध्‍या समाहरणालय में आयोजित एक संयुक्‍त प्रेस वार्ता में दी. उन्‍होने बताया कि आदर्श आचार संहिता से संबंधित कोई मामला नहीं पाया गया है. आगे बताया कि 11 नवम्बर की संध्या पांच बजे के बाद निर्वाचन के संबंध में कोई सार्वजनिक सभा या जुलूस, रोड शो, रैली की अनुमति नहीं होगी. लाउडस्पीकर का प्रयोग वर्जित रहेगा. वैसे राजनीतिक व्यक्ति या कार्यकर्ता जो लातेहार जिला के निवासी नहीं हैं और प्रचार प्रसार के लिए आए हैं अथवा लातेहार जिला के  किसी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता या अभ्यर्थी नहीं है उन्हें भी 11 नवम्बर की संध्या 5 बजे के बाद जिला में रहने की अनुमति नहीं होगी. किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति जो विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने के हकदार है, मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाएगा. 11 नवम्बर के संध्या पांच बजे से 13 नवम्बर के संध्या पांच बजे तक ड्राई डे घोषित किया गया है. सभी शराब की दुकानें बंद रहेगी.

डीसी व एसपी एसपी ने की भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील

पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.उन्‍होने मतदाताओं से भयमुक्त होकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की. उन्‍होने कहा कि  निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, उप निर्वाचन पदाधिकारी  मेरी मड़की, विशेष कार्य पदाधिकारी  श्रेयांश और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेंत विभिन्न संस्थानों के मीडिया प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button