शहर के समाजसेवियों ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने पर प्रशासन व मतदाताओं का जताया आभार
कहा- लातेहार से गठबंधन के प्रत्याशी बैद्यनाथ राम की जीत पक्की है

Latehar: ‘शहर के कई समाजसेवियों ने गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम के जीत का दावा किया है. उन्होने कहा कि बैद्यनाथ राम के पक्ष में मतदाताओं ने अपना वोट दिया है. क्षेत्र से आ रहे रूझानो से स्पष्ट है कि बैद्यनाथ राम इस चुनाव में जीत हासिल कर रहे हैं. समाजसेवियों ने जिला प्रशासन को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने पर आभार प्रकट किया है. कहा कि उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के कुशल नेतृत्व के कारण ही यह संभव हो सका है.
Advertisement
लातेहार नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी सुशील अग्रवाल ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी मंत्री बैद्यनाथ राम के भारी मतों से चुनाव जीतने का दावा किया है. श्री अग्रवाल ने लातेहार शहरी मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मतदाता अपने घरों से निकले और उन्होने अपना मत डाला.श्रीराम चरित्र मानस महायज्ञ समिति के कोषाध्यक्ष और समाजसेवी विनोद महलका ने बैद्यनाथ राम को एक रामसेवक बताया. कहा कि श्री राम महायज्ञ समिति के संरक्षक हैं और इनके कुशल नेतृत्व में श्री रामचरितमानस महायज्ञ सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है. विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने भी बैद्यनाथ राम की जीत पक्की बताया. कहा कि श्रीराम को समाज के सभी तबके के लोगों का आशिर्वाद प्राप्त हुआ है. समाज सेवी शशि सिंह, विशाल भास्कर , गठबंधन के नेता आफताब आलम अरविंद कुमार और श्री राम चरित्र मानस महायज्ञ समिति के सुनील कुमार ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी बैद्यनाथ राम के जीत का दावा किया है.