LPS
alisha
राज्‍य

स्‍कूटी के साथ चोर धराया, गया जेल

16 नवंबर को हुई थी स्‍कूटी की चोरी

Mahuadand
Latehar:  महुआडांड़ थाना पुलिस ने एक स्‍कूटी चोर को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है. आरोपी परहाटोली  नितेश नगेशिया पिता विफन भुईयां (19) थाना क्षेत्र के परहाटोली का रहने वाला है. थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया की 16 नवंबर को एक स्कूटी (JH07H-3525) की चोरी कर ली गयी थी. काफी खोजबीन के बाद भी जब स्‍कूटी नहीं मिली तो स्‍कूटी मालिक ने 17 नवंबर को

Advertisement

hotel the carnivals

अज्ञात चोरों के थाना में मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद महुआडांड़ पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने दूसरे ही दिन 18 नवंबर को चोरी की गई स्कूटी के साथ आरोपी नितेश नगेशिया को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थाना कांड संख्या 55/2024 बीएनएस की धारा 303 2 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को दिन बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button