चंदवा (लातेहार)। चंदवा प्रखंड के माल्हन पंचायत में बीते दो दिनों से जंगली हाथियों का आतंक है. इन दो दिनों में एक दर्जन से अधिक किसानों के धान की फसल को हाथियों ने खाकर क्षतिग्रस्त कर दिया. भुक्तभोगी किसान मुखर्जी मुंडा, गुड्डू मुंडा, कामेश्वर मुंडा, झाड़ू मुंडा, विशुन मुंडा, बुधन तुरी, जगतू मुंडा, मनोज मुंडा, फजत तुरी, सुकर मुंडा व बेनिया गंझू ने बताया कि हाथियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है. सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय पंचायत माल्हन के मुखिया जतरू कुमार मुंडा ने वन विभाग के अधिकारियों को घटना स्थल में बुलवाया. उन्होने ग्रामीणों के साथ उनकी वार्ता करायी. किसानों को सुरक्षा प्रदान करने की बात कही. कहा कि क्षेत्र हाथियों का आंतक है और वन विभाग लापरवाह है. हाथियों को खदेड़ने के लिए विभाग कोई प्रयास नहीं कर रहा है. मौके पर कामेश्वर मुंडा, रामकिशुन गंझु, सुनील मुंडा, अजीत मुंडा, सुनील ठाकुर कृष्णा मुंडा, राजकुमार मुंडा, मुबारक अंसारी विजय गंझू व कई ग्रामीण उपस्थित थे.