LPS
alisha
राज्‍य

अक्षय नवमी पर लोगों ने आवंला पेड़ के नीचे की भगवान विष्‍णु की पूजा

किया पर्वतारोहण

 

तपा पहाड़ में लोगों की भीड़Latehar: लातेहार एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को अक्षय नवमी का पर्व पारंपरिक तरीके से मनाया गया. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने शहर से सटे तपा की पहाड़ी में आवंला के पेड़ों के नीचे बैठ कर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की और सुख व शांति की कामना की. ब्रजांगदेव सेवा संस्थान के संस्थापक सह महावीर मंदिर के पुजारी पंडित त्रिभुवन पांडेय ने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष के नवमी तिथि को मनायी जाती है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के द्वारा यह पूजा करने से संतान व सुख वैभव की प्राप्ती होती है. अक्षय नवमी के मौके पर श्रद्धालुओं ने पहाड़ी के तराई में ही खिचड़ी बनाया कर प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद तपा पहाड़ में पवर्तारोहण किया. मौके पर आसपास के क्षेत्रों श्रद्धालु उपस्थित थे. तपा पहाड़ एवं झरिया डैम इस मौके पर मेले सा दृश्य था. ठेला एवं खोमचे वालों के यहां काफी भीड़ भाड़ दिखायी पड़ी.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button