महुआडांड़( लातेहार)। पहाड़ी नगरी नेतरहाट में पर्यटक व आम लोगों की समस्याओं को जानने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे ने बुधवार को आम लोगों के साथ बैठक की और उनकी समस्याएं सुनी. उन्होने कई समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके निदान के लिए स्थानीय पदाधिकारीयों को निर्देश दिया. एसडीओ विपिन कुमार दुबे ग्रामीणों के साथ जमीन पर दरी में बैठकर लोगों से बातचीत की. ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी समस्याओं को रखा. लोगों ने मशहूर सूर्योदय पॉइंट पर जाम की समस्या से उन्हें अवगत कराया. कहा कि सुबह के समय सूर्योदय पॉइंट पर बसों के आने से जाम की स्थिति बनी रहती है.
Advertisement
इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ विपिन कुमार दुबे ने नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार को सूर्योदय पॉइंट पर बस की एंट्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीणों और पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. लोगों ने कहा कि पर्यटक स्थल होने के कारण नेतरहाट में प्रतिदिन वाहन यहां आते हैं. किसी अप्रिय घटना में उनकी पहचान करना मुश्किल होता है. ऐसे में नेतरहाट एंट्री पर पर्यटकों का रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है. इस पर एसडीओ ने संबंधित विभाग से बात करने की बात कही. बैठक के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर अनुपस्थित रहते हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच करने पर डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए. जिस पर एसडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी.
Advertisement
बैठक के दौरान एसडीएम ने सड़कों पर दुकान नहीं लगाने, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और बाजार को स्वच्छ रखने की ग्रामीणों से अपील की. उन्होने बाजार स्थित शौचालय को शीघ्र शुरू करने की बात कही. नेतरहाट के इस दौर में अनुमंडल पदाधिकारी नेतरहाट स्थित नैना वॉटरफॉल गए. यहां सड़क की जर्जर स्थिति को देख कर संबंधित विभाग से बात कर इस सड़क का निर्माण कार्य कराने की बात कही. इस दौरान नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, मुखिया रामविशुन नगेसिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजय प्रसाद, पूर्व मुखिया सुधीर बृजिया, सर्वेश कुमार उर्फ बिट्टू समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.