SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

सरकार की योजनाओं का लाभ लाभुकों को दें: कृषि मंत्री

Ashish Tagore 

लातेहार।  प्रदेश की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की की अध्यक्षता में रविवार को समाहरणालय सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में उन्‍होने कृषि विभाग, पशुपालन विभाग एवं सहकारिता विभाग के द्वारा संचालित सरकार की जनक ल्याणकारी योजनाओं से सुयोग्य लाभुकों तक पहुंच रहे लाभ की जानकारी ली. मंत्री ने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जरूरी निर्देश भी दिए. कहा कि कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे किसानों को चिन्हित करें.

Advertisement

कृषि के साथ-साथ जो कृषि से जुड़ी गतिविधियां, चाहे वो पशुपालन हो, कृषि का विविधीकरण हो, फलों की खेती, फूलों की खेती, सब्जियों की खेती, औषधि की खेती सहित जितने पक्ष हो सकते हैं, सभी पर विचार कर योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें. आगे उन्होंने कहा की विभाग द्वारा किसानों के लिए संचालित तलाब निर्माण, डीप बोरिंग योजना, ट्रैक्टर खरीद, कृषि संयंत्र सहित का लाभ भी लाभुकों के नियमित रूप से प्रदान करते रहे.

Advertisement

उन्‍होने विभागीय योजनाओं का वृहद रूप से प्रचार प्रसार करना करने का निर्देश दिया. बरवाडीह स्थित गोशाला के जीर्णोधार के लिए कार्य योजना तैयार कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया.  दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाने हेतु महुआडांड़ प्रखंड में मिल्क रूट तैयार कर वृद्धि लाने का निर्देश दिया गया.  जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि बीज विनिमय एवं वितरण की योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूँ एवं सरसों बीज का वितरण वितरण किया गया है. शेष बीज का वितरण तीन दिनों के अन्दर करने का निदेश दिया गया.

Advertisement

नेतरहाट स्थित डंकन नाशपाति प्रक्षेत्र अन्य विभागों से अभिसरण कर उपलब्ध जमीन पर इंटर क्रॉपिंग, मछलीपालन, नाशपाति का प्रोसेसिंग हेतु कार्य योजना बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

Advertisement

shubham sanwad

बैठक में मनकिा विधायक रामचंद्र सिंह, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, आप्त सचिव कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, आईटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई , उप विकास आयुक्त सुरजीत सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार, सिविल सर्जन डा अवधेश सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ चौरसिया, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगतमणी टोप्‍पो, भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा के अलावा विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, कांग्रेस जिला अध्‍यक्ष गुंंजर उरांव,  युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्‍यक्ष आफताब आलम,  युवा कांग्रेस जिला अध्‍यक्ष अमीत यादव आदि मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button