चंदवा
बीरा टोली साइडिंग से कोयले की लोडिंग शुरू
चंदवा (लातेहार)। चंदवा के बीरा टोली साइडिंग से कोयले की रैक लोडिंग शुरू हो गयी है. मंगलवार को साइडिंग इंचार्ज धीरज जायसवाल के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चरण के बीच पूजा अर्चना के उपरांत रेलवे रैक में कोयला लोडिंग का कार्य शुरू हुआ.

