cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

कल लातेहार के एक परीक्षा केंद्र में नीट-यूजी, डीसी और एसपी ने की समीक्षा

NEET-UG at an examination center in Latehar yesterday, DC and SP reviewed

लातेहार। चार मई को जिला मुख्यालय के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय परीक्षा केंद्र में नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी. दोपहर दो बजे से शाम शाम बजे तक सामान्य एवं दिव्यांगजनों के लिए शाम छह बजे तक आयोजित होगी. जिला मुख्यालय पर पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, लातेहार को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. परीक्षा में कुल 151 परीक्षार्थी भाग लेंगे. शनिवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में नीट यूजी की परीक्षा की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के द्वारा नीट परीक्षा के तहत जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए कदाचार मुक्त तरीके से परीक्षा का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. कहा कि परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं बिजली, पर्याप्त रौशनी, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था हो, ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. परीक्षा केंद्र में परीक्षा का संचालन सीसीटीवी की निगरानी में होगा. प्रश्न पत्र ले जाने वाले दंडाधिकारी व पुलिस बल ससमय स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका लेंगे.   परीक्षा केंद्र तक समय से पूर्व परीक्षा से संबंधित सामग्री पहुंच जाए. उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारियों को परीक्षा केंद्र पर पूर्ण पारदर्शिता, गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करें. उन्होंने केंद्राधीक्षक, निरीक्षकों एवं परीक्षा प्रभारी अधिकारियों की तैनाती समय पर करने के निर्देश दिया.पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय प्रत्येक परीक्षार्थी की जांच की जाएगी. परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी परीक्षार्थी किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गजट (मोबाईल, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ आदि) न ले जा सकेगा. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, कदाचारमुक्त स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वाले अधिकारियों व व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौत्तम कुमार साहू एवं पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एसपी सिंह समेत संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button