बैद्यनाथ राम ने किया डोर टू डोर कैंपन, आर्शिवाद मांगा
लोगों ने समर्थन देने का किया वायदा
Ashish Tagore
Latehar: महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी सह स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने सोमवार की संध्या शहर में डोर टू डोर जनसंपर्क किया और लोगों से आर्शिवाद मांगा. इस दौरान उन्होने अपने कार्यकाल में किये गये कार्यों का उल्लेख किया और झारखंंड की हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का लाभ दे कर महिलाओं को उनका सम्मान लौटाया है. बेरोजगार युवकों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जोड़ने का प्रयास किया गया है. आम लोगों का बिजली बिल माफ किया गया है. किसानो को मुख्यमंत्री पशुधन योजना का लाभ दिया जा रहा है. उन्होने कहा कि सरकार ने समाज के हर तबके के लिए कार्य किया है. हर तबके के लोगों के लिए योजनायें चलायी है. यही कारण है कि आज हेमंत सोरेन एवं उनकी सरकार की लोकप्रियता बढ़ी है. भाजपा व उसके सहयोगी दलों ने इस लोकप्रिय सरकार को गिराने का भरसक प्रयास किया. लेकिन आम जनता के आर्शिवाद से यह सरकार चल रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने को बिना किसी सबूत के जेल भेजा गया. प्रदेश की जनता सब देख रही है और इस चुनाव में प्रदेश की जनता एक बार फिर झामुमो गठबंधन की सरकार देखना चाहती है. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, समशुल होदा, अरूण कुमाार दुबे, अशोक कुमार पांडेय, संतोष अग्रवाल, विजय कुमार, प्रभात कुमार, अंकित पांडेय, विशाल कुमार आदि मौजूद थे.