चंदवा (लातेहार)। माकपा के तत्वावधान में टोरी रेलवे क्रॉसिंग के समीप कफन सत्याग्रह किया गया. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर राज्य की आधी आबादी रोजाना जाम की समस्या से जूझ रहा है. नेशनल हाईवे भी इसी रेल क्रॉसिंग से जुड़ा है, इस रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन अधिक होने के कारण क्रॉसिंग आधे घंटे से अधिक समय तक बंद रहती है.
Advertisement
क्रॉसिंग जाम से दो व चार पहिया वाहनों की लंबी लाइन दोनों तरफ लग जाती है. फाटक खुलने के इंतजार में लोग खड़े रहते हैं. स्कूल व कॉलेज के बच्चे, अस्पताल, ब्लॉक, सरकारी दफ्तर जाने वाले लोगो के अलावा पटना, चतरा, हजारीबाग , छत्तीसगढ़ , रांची, गुमला, लोहरदगा आदि जगहों के चार पहिया वाहन व एंबुलेंस जाम में फंसे रहते हैं. जाम में फंसकर अब तक कई मरीजों की मौत हो चुकी है.
Advertisement
बाद में देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, रेल मंत्रालय, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री के पद नाम ज्ञापन सीओ जय शंकर पाठक व बीडीओ चंदन प्रसाद तथा स्टेशन अधीक्षक रंजीत कुमार को सौंपा गया.
Advertisement
कफन सत्याग्रह में जिला सचिव रसीद मियां, पूर्व जिला सचिव सुरेंद्र सिंह, दिलीप पांडेय, ग्राम प्रधान पचु गंझु, रवि शंकर गंझु, कमल गंझु, बैजनाथ ठाकुर, परवेज खान, शोभन उरांव, अरूण उरांव, सुरेंद्र भोगता, मनु उरांव, रमजान साह चिस्ती, सनिका मुंडा, संजय कुमार राम, महाबीर राम, शुभम कुमार,देव कुमार उरांव, मुना गंझु, विजय सिह, सुधन गंझु, गुड्डू गंझु, त्रिभुवन भोगता, मो0 सनीफ, गोपी गंझु, राजु कुमार साव, सतोष जयसवाल, आशा देवी, मानती देवी, कशीरन बीवी, सुगीया देवी, फुलकुमारी देवी, रानो देवी, मीना देवी, अजमेरुण बीवी, सखिया देवी, लालो देवी, सरीता देवी, मुकतिला देवी, रुपमनी देवी, बसती देवी, ममता देवी, मंजु देवी, सुनीता देवी, प्रमीला देवी, सालो देवी आदि मौजूद थे.