लातेहार : घटना शहर के धर्मपुर इलाके की है. यहां सोमवार की शाम मनीष प्रताप टोप्पो के घर में चोरी के इरादे से दो चोर घुसे. इस दौरान मुहल्ले वासियों ने एक चोर को मौके पर ही पकड़ लिया. हालांकि दूसरा चोर भागने में सफल रहा. लोगों ने उस चोर की जम कर पिटायी की और पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल मनीष प्रताप टोप्पो महुआडांड़ के रहने वाले हैं और लातेहार में नजारत में पदस्थापित हैं. उनके पिता का निधन हो गया है. वे अपने पूरे परिवार के साथ महुआडांड़ गये हैं. धरमपुर स्थित घर में ताला लगा था. हालांकि घर की देखभाल और रात में सोने की जिम्मेदारी उन्होंने अपने एक मित्र को दी थी. बता दें कि इन दिनों शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है.
Advertisement
Advertisement