अंतरराष्ट्रीय हिंदु परिषद की बैठक संपन्न
महाकंभ मेले में एक करोड़ श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था करेगी परिषद: दिलीप वैद्य

Latehar: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की एक बैठक यहां आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री दिलीप वैद्य एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष मुरारी मिश्रा व संगठन मंत्री कन्हैया लाल मुख्य रूप से शामिल थे. बैठक जिला अध्यक्ष विनयकांत नंदलाल प्रसाद एवं अवकाश प्राप्त शिक्षक जानकी सिंह के सानिध्य में संपन्न हुआ. बैठक में श्री वैद्य ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ लगने वाला है. इस मेले में अंतरराष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन भी आयोजित की जायेगी.
Advertisement
24 और 25 जनवरी को जिसमें देश-विदेश से एक करोड़ से अधिक लोग भाग लेगें. 14 जनवरी मकर संक्रांति से 26 फरवरी शिवरात्रि तक लग रही इस कुंभ मेला में 15 केंद्रों के माध्यम से सेवा दी जायेगी. हेल्प सेंंटर स्थापित किये जायेगें. यहां पर भोजन व चिकित्सा तथा कंबल बैंक की व्यवस्था रहेगी. उन्होने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने संगम में स्नान कर अपने अंदर शक्ति संचित करने के लिए इस महाकुंभ में सभी हिंदुओं से भाग लेने की अपील की हैै. बैठक में योगेश्वर सिंह, कमलेश प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, नंदलाल दास व पूरन साव समेंत कई लोग शामिल थे.