Ranchi : जो महिलायें अब तक मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फार्म नहीं भर पायी है, उनके समक्ष अब विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सरकार ने कहा है कि मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म अब सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) में नहीं भरा जा सकेगा.
Advertisement
राज्य सरकार ने सीएससी के साथ समझौता रद्द कर दिया है. ऐसे में महिलाओं के बीच ऊहापोह की स्थिति बन गयी है. नयी व्यवस्था क्या होगी,इस पर अभी तक कोई दिशा निर्देश सरकार के स्तर से नहीं आया है.
Advertisement
बता दें कि महिला बाल विकास विभाग की निदेशक समीरा एस के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि 31 दिसंबर 2024 के बाद सीएससी के जरिये आवेदन लेने और उनके डिजिटलीकरण का काम बंद कर दिया गया है. अब सीएससी की सेवा की जरुरत नहीं है.
Advertisement
बताते चलें कि छह जनवरी को नामकुम के खोजा टोली में मंईयां सम्मान योजना का कार्यक्रम होना है. इसमें सीएम करीब 56 लाख महिलाओं के खाते में 2500 रुपये ट्रांसफर करेंगे.