LPS
alisha
राज्‍यलातेहार

श्री शनिदेव मंदिर का पांचवां वार्षिकोत्‍सव कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

लातेहार। शहर के प्राचीन शिव मंदिर परिसर मे अवस्थित श्री शनि देव मंदिर के पांचवें वार्षिकोत्‍सव का कार्यक्रम रविवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर शहर के मुख्‍य पथ होते हुए काली मंदिर मोड़ पहुंची. इसके बाद पुन: मुख्‍य पथ और मानस पथ होते हुए बाइपास चौक पहुंची. इसके बाद कलश यात्रा चटनाही स्थित औरंगा नदी छठ घाट पहुंची.

Advertisement

यहां कलशों में वैदिक  मंत्रोचारण के बीच कलशों में नदी का पवित्र जल भरा गया. मौके पर बतौर मुख्‍य यजमान पंकज पांडेय सप्‍नीक मौजूद थे. मंत्रोच्‍चारण पंडित अनिल मिश्रा ने किया. कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने जय शनिदेव का जयघोष किया. इसके बाद कलश यात्रा थाना चौक होते हुए बाजारटांड़ मंदिर परिसर पहुंची. यहां कलशों की स्‍थापना कर पूजा अर्चना शुरू की गयी.

Advertisement

मंदिर समिति के अध्‍यक्ष निर्मल कुमार महलका ने बताया कि 20 जनवरी को अपराह्न 12.30 बजे से भंडारा का आयोजन किया जायेगा. उन्‍होने भंडारा में भाग लेने एवं तन मन व धन से सहयोग करने की अपील नगरवासियों से की है. मौके पर गजेंद्र प्रसाद शौंडिक, मुरारी प्रसाद, प्रवीण दास, मनोज दास, राजेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, अनिल कुमार, दुर्गा प्रसाद, सुभाष प्रसाद, मानस कुमार सिन्‍हा, मनोज कुमार, गुड्डू दास समेंत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button